ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





घनसाली:-
घनसाली विधान सभा के वरिष्ठ भाजपा नेता, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता श्री धनपाल सिंह राणा, व भाजपा नेत्री नगर पंचायत घनसाली से वार्ड नम्बर-07 की शभासद् श्रीमती सरिता कंस्वाल के निधन से घनसाली विधान सभा व आसपास के क्षेत्र में शोक लहर छा गयी। जिसने भी यह खबर सुनी वह हतप्रभ रह गया।
भाजपा नेता धनपाल पाल सिंह राणा सिंह राणा दिनांक 24 जनवरी को अचानक तबियत बिगड़ने पर देहरादून कैलाश अस्पताल में भर्ती कराए गए। जँहा डॉक्टर्स के परियासों से उन्हे नहीं बचाया जा सका और 26 जनवरी को उनका निधन हो गया।
वे ग्राम - बजिंगा धारगांव भिलंग के निवासी ,और वर्तमान समय में घनसाली नगर पंचायत के वार्ड न-07 में अपने परिवार के साथ रहते थे। बचपन से ही उक्रांद नेता,स्व.लक्ष्मण सिंह राणा के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलन में कई वर्षों तक संघर्षरत रहे। राज्य बनने के पश्चात धनपाल सिंह राणा पूर्व विधायक श्री बलवीर सिंह नेगी,के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो कर उनके खासमखास रहे। समाज में बदलाव के कारण वे वर्तमान विधायक शक्तिलाल शाह को भाजपा से विधान सभा टिकट मिलने पर भाजपा में सक्रिय हो गए।
हंसमुख एवं मधुर भाषी राणा धनपाल सिंह,की खासियत रही कि, वे जिसके साथ रहते बड़ी निष्ठा के साथ काम करते। किंतु बड़े संघर्षों के बावजूद भी स्थानीय चुनाव में राजनैतिक सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद भी वे अपने मधुर स्वभाव से आम जन मानस में बहुत प्रिय थे।
दूसरी ओर भाजपा संगठन की महिला नेत्री और नगर पंचायत घनसाली की पार्षद की तबियत बिगड़ने पर उन्हे 26 जनवरी को पिलखी दुबारा भर्ती करवाया गया। परंतु काफी प्रयासों के बावजूद भी उन्हे बचाया नहीं जा सका और निधन हो गया। श्रीमती कस्वाल घनसाली नगर पंचायत वार्ड न -07 की सभाषद थी।।जो कि, ग्राम - रौंसाल के मूल निवासी एवं घनसाली बाजार के प्रतिष्ठित ब्यपारिक प्रतिष्ठान संगम जनरल स्टोर के मालिक श्री राम नारायण कन्स्वाल की धर्मपत्नी है। और उनका भी बहुत अच्छा सामाजिक तनाबाना इस क्षेत्र में है।
दोनों नेता युवा थे जिनके-आकस्मिक निधन को समाज के लिए बड़ी क्षति बताते हुए ,विधायक शक्ति लाल शाह, शंकर पाल सजवाण अध्यक्ष नगर पंचायत घनसाली, चंद्र किशोर मैठाणी, पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी, रजनी कांत सुरीरा, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डगवाल, पवन राणा, प्रधान संगठन केे अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, कुशाल सिंह रावत अधिवक्ता, प्रेम सिंह नेगीी, सुशील देव सुरीरा, पुरषोत्तम बिष्ट, लोकेंद् जोशी, ब्लॉक प्रमुख बासुमती घणाता, आनंद बिष्ट, कमलेश्वर कंसवाल, केदार बर्त्वाल, ओम प्रकाश, विनोद लाल, भजन रावत, देव सिंह कंडारी, डॉ मुकेश नैथानी, बेली राम कंस्वाल, आर.बी.सिंह, केशर सिंह रावत, लोकेंद् रावत , कर्मचारी संगठनों से केशव गैरोला ,पत्रकार दीपक श्रीयाल, कुशाल कैन्तुरा, अमनदीप भट्ट, पंकज भट्ट, मनमोहन रावत के अलावा विभिन्न राजनैतिक , सामाजिक, व व्यापारिक संगठनों, बार एसोसिएशन , पत्रकार संगठनों कर्मचारी शिक्षक संगठनों एवं प्रधान एवं अन्य पंचायत संगठनों से जुड़े ब्यक्तियों ने दुःख ब्यक्त कर उन्हे श्रद्धांजली ब्यक्त की।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...