Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मूलभूत सुविधाओं से आज भी दूर है दोगी पट्टी के 27 गांव, समस्याओं के निस्तारण न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।

05-07-2022 02:46 PM

नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

    पट्टी दोगी की 27 ग्राम पंचायतों की वर्षों से लंबित ज्वलंत समस्याओं को लेकर केंद्रीय स्थल गूलर में क्षेत्र के युवाओं ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, समस्याओं के निस्तारण न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी । नरेंद्रनगर विधानसभा की पट्टी दोगी क्षेत्र में वर्षों से लंबित पड़ी समस्याओं का निदान न होने पर क्षेत्र के युवाओं ने किया बड़े आंदोलन का ऐलान।गूलर में हुई बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दों में क्षेत्र में दूरसंचार टावरों के स्थापना काल से डामाडोल चल रही नेटवर्किंग  व्यवस्था को बहाल करने,हर घर जल-नल योजना के नाम पर शिर्फ़ कोरे नलों को न बिछा कर पेयजल लाइनों पर नियमित जलापूर्ति करने,क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की दशा सुधारने के साथ उनमें चिकित्सकों सहित समुचित स्टाफ की नियुक्ति किये जाने,इंटर कालेज पावकी देवी में गणित विषय स्वीकृत करने सहित क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने,गूलर स्थित क्षेत्र का एकमात्र एसबीआई मुख्य बैंक एवं उप तहसील गूलर में जनरेटर की व्यवस्था करने सहित चरमराई व्यवस्थाओं को दूरूस्त किये जाने सहित अनेकों माँगे शामिल हैं। क्षेत्र में नेटवर्क धराशाही होने से बैंक व उप तहसील का कार्य निरंतर बाधित रहने से लोग बगैर कार्य करवाये बैरंग लौटने को मजबूर रहते हैं ।

    तमाम समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खींचने को गूलर में एकत्रित हुए क्षेत्र के युवाओं ने विकास चंद्र रयाल के नेतृत्व में साँकेतिक धरना/प्रदर्शन किया,और बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव कर ऐलान किया कि यदि प्रदेश सरकार बरसों से लंम्बित पड़ी उक्त माँगों के निराकरण की कार्रवाई जल्द प्रारंभ न की गयी तो क्षेत्र के लोग पट्टी के केन्द्रीय स्थल गूलर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...