Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

धनोल्टी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, जनसेवाओं के साथ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।

09-10-2025 01:17 PM

धनोल्टी:- 

    गुरुवार को तहसील धनोल्टी के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रवासियों को विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों विधायकों और तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के 49 स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से जनसेवा से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, बाल विकास विभाग, तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित कई विभागों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

राजस्व विभाग की ओर से शिविर में ही छह लोगों को ऑन द स्पॉट हिस्सेदारी प्रमाण पत्र, 17 लोगों को जाति एवं आय प्रमाण पत्र जारी किए गए। वहीं 230 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। अन्य विभागों द्वारा भी जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, सान्वी बडियाड़ी के माता-पिता को उनकी पुत्री द्वारा एमबीबीएस नीट परीक्षा 2024-25 में ऑल इंडिया 63वीं रैंक प्राप्त करने पर शॉल, स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया, सौरभ नौटियाल को सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयनित होने पर सम्मान मिला, वर्तिका नौटियाल (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, थत्यूड़) को हाईस्कूल में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया, कुमारी रवीना (राजकीय इंटर कॉलेज, काटलम) को इंटरमीडिएट में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया, सिद्धार्थ गौड़ (रा.इ.का. बंगसोल) और आदित्य सजवान (राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, थत्यूड़) को द्वितीय स्थान पर आने के लिए सम्मान प्रदान किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और जनसेवाओं का लाभ उठाया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं तक सीधी पहुंच मिलती है और विभागों की पारदर्शिता भी बढ़ती है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...