Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मसूरी के पास खाई में गिरा वाहन, 1 घायल 1 की मौत, SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू।

06-06-2022 05:09 AM

मसूरी, देहरादून:-

 हाथीपांव मसूरी रोड में एक इनोवा वाहन खाई में गिर गया है। जिसमे 02 लोगों के सवार होने की संभावना है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर के लिए रवाना हुए। 

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे जिसमे एक लड़की व एक लड़का सवार थे, जो रात्रि में मसूरी घूमने के लिए आए थे। हाथीपांव मसूरी रोड के पास वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे वह लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई व लड़के की मौके पर मृत्यु हो गई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर उक्त लड़की सिमरन उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मण पार्क कृष्णा नगर दिल्ली को खाई से रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बाहर निकाला गया व उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत मृत युवक नाम रजत सचदेव पुत्र श्री मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी गांधी पार्क कृष्णा नगर दिल्ली के शव को गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग 07-11-2025 07:07 AM

नई टिहरी। जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन...