Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मसूरी: नाबालिक से करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

23-08-2022 04:57 PM

मसूरी:- 

    पुलिस ने नाबालिक युवती के साथ होटल में दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    एक युवती की मां ने कोतवाली में तहरीर दे कर आरोप लगाया गया कि 19 वर्षीय आदित्य पुत्र मुकेश निवासी उमरी बड़ी थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उसकी 16 वर्षीय पुत्री सोनम (काल्पनिक नाम) को देहरादून से बहला फुसलाकर 19 अगस्त को मसूरी लेकर आया तथा उसके साथ मसूरी स्थित एक होटल के कमरे में दुष्कर्म किया तहरीर के आधार पर मसूरी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज़ कर पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना उच्चाधिकारियों को दी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसूरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश जारी की गई गठित टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन की जानकारी की तो आरोपी अपने गांव में उमरी बड़ी बिजनौर में होना पाया गया। कोतवाली मसूरी से गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिश दी तथा आरोपी को उसके घर उमरी बड़ी बिजनौर से देर रात गिरफ्तार किया गया कर लिया गया आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...