नगर पंचायत चमियाला ने बखूबी निभायी राहत शिविर में स्वच्छता की जिम्मेदारी।
09-08-2024 10:31 AM
घनसाली, टिहरी
टिहरी जनपद के तिनगढ़ गांव में 26 जुलाई को हुए भूस्खलन के बाद ग्रामीणों को राइका विनयखाल में शिफ्ट किया गया जहां पर प्रशासन खाने और ठहरने की उचित व्यवस्था की जबकि 26 जून से ही नगर पंचायत चमियाला द्वारा भी इस आपदा की घड़ी में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तिनगढ़ के ग्रामीणों को राहत शिविर तक पहुंचाने से लेकर हर रोज स्वच्छता य अन्य जरूरी कार्यों में भरपूर योगदान दिया गया।
अधिशासी अधिकारी अजय अष्टवाल ने बताया जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में तमाम विभागों द्वारा आपदा की इस घड़ी में तिनगढ़ गांव के ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया था वहीं नगर पंचायत चमियाला द्वारा भी ग्रामीणों को राहत शिविर में पहुंचाने और अस्थाई राहत शिविर में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दिया गया जिसमें प्रति दिन ब्लीचिंग पाउडर से लेकर तमाम जगहों पर साफ-सफाई की गई। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अजय अष्टवाल, भागवत सिंह पंवार, अरविंद खत्री आदि तमाम लोग मौजूद रहे।