ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


नैनीताल, 20 जुलाई 2025।
जनपद नैनीताल में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा रविवार को विदेशी व देशी मदिरा की दुकानों का अकस्मात निरीक्षण किया गया, जिसमें अनियमितताओं और ग्राहकों से अवैध वसूली के मामलों का खुलासा हुआ। कार्रवाई के तहत दोनों दुकानों पर ₹1-₹1 लाख का चालान किया गया।
सबसे पहले अपर जिलाधिकारी भवाली स्थित विदेशी मदिरा दुकान में एक ग्राहक बनकर पहुँचे और VAT 69 ब्रांड की एक बोतल खरीदी, जिसका अंकित मूल्य ₹1560 था, लेकिन सेल्समैन द्वारा गूगल पे के माध्यम से ₹1600 वसूल लिए गए। इस पर ADM ने तत्काल डिप्टी कलेक्टर विपिन चंद्र पंत, होमगार्ड व पीआरडी कर्मियों को मौके पर बुलाया और दुकान का गहन निरीक्षण किया।
बिलिंग मशीन बंद अवस्था में कोने में पड़ी थी।
स्टॉक पूरी तरह अस्त-व्यस्त था, जिससे सत्यापन नहीं हो सका।
सीसीटीवी कैमरा तो चालू था, लेकिन व्यवस्था अव्यवस्थित थी।
ADM ने मौके पर ही जिला आबकारी अधिकारी को तलब कर एक लाख रुपए का चालान करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात रामगढ़ स्थित देशी शराब की दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि:
एक ग्राहक से ₹15 अधिक वसूल किए गए।
बिलिंग मशीन काम नहीं कर रही थी।
सीसीटीवी कैमरा चालू था, लेकिन डिस्प्ले केवल मोबाइल पर दिखाया गया।
स्टॉक का सत्यापन किया गया जो सही पाया गया।
यहाँ भी ADM ने आबकारी अधिकारी को तत्काल ₹1 लाख का चालान करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मूल्य से अधिक राशि वसूलना, स्टॉक रिकॉर्ड में गड़बड़ी और बिलिंग मशीन का न चलना गंभीर लापरवाही है, जिस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही अन्य मदिरा विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई है कि वे नियमानुसार कार्य करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...