ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...
नारायणबगड़:-
नवीन नेगी - विश्व प्रसिद्ध नन्दा राजजात की आगामी वर्ष 2026 में होने वाली यात्रा के मुख्य मार्गों को व्यवस्थित सुधारीकरण ,मंदिरों के सौन्दर्यकरण के लिए चलियापानी में अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
राजजात के मुख्य मार्गों में भाटियाणा,केदारकोट, रैंस, चोपता , भंगोटा, डुगरी, जुनेर, सणकोट, असेड सिमली से झलताल सुपताल ब्रह्मपाल, वाण मार्ग मार्ग और पैठाणी कोठा, चिडिगा से ईडा झलताल सुपताल के संबंध में क्षेत्र के सभी लोगों की एक अति आवश्यक बैठक चलियापानी गाँव मे रखी गयी जिसमें मध्य मार्ग भाटियाणा से वाण तक के पैदल मार्गों पर सुविधा के लिए प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया।बैठक की अध्यक्षता जागर सम्राट बुद्धी सिंह दानू के नेतृत्व में हुआ।
इस अवसर पर राज गुरु भुवन नौटियाल भी उपस्थित रहे।बैठक में यात्रा पर पढ़ने वाले सभी पड़ावों पर पेयजल, स्वास्थ्य ,शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं के लिए विचार विमर्श किया गया तथा शासन को प्रस्ताव भेजा ।अगली बैठक में सभी पड़ावों पर एक पड़ाव समिति और मध्य मार्ग यात्रा के लिए कड़ाकोट और बधाणपटी क्षेत्र को मिलाकर एक समिति का विस्तार किया जाएगा ,जिसकी रेख देख में यात्रा का संचालन किया जाएगा।
बैठक में बुद्धि सिंह दानू, भूवन नौटियाल ,भूपेंद्र सिंह मेहरा,जयपाल सिंह बुटोला,देवेंद्र सिंह, मनभर सिंह मेहरा,अवल सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह रावत, अमर सिंह कनेरी,अनिल उनियाल, बीपी सती ,आस्तिक सती,अरविंद सिंह नेगी, पृथ्वी सिंह नेगी,प्रताप सिंह नेगी आदि रहे।
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...