नरेंद्रनगर पुलिस की बड़ी सफलता, NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
07-12-2025 01:51 PM
नरेंद्रनगर।
जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरेंद्रनगर पुलिस व CIU ढालवाला की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 07 दिसंबर 2025 से जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश क्षेत्र के एक होटल में दबिश देकर अभियुक्त फागुन पुत्र फूलचंद, निवासी ग्राम भडकोट, थाना उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया।
फागुन थाना नरेंद्रनगर में पंजीकृत NDPS एक्ट के एक मुकदमे में काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे मौके से ही हिरासत में लेकर धारा 29 NDPS Act तथा 08/20/60 NDPS Act में कार्रवाई की। बाद में उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में सोनीपत, हरियाणा में मुकदमा संख्या 323/22, धारा 29 NDPS Act के तहत भी मामला दर्ज है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।