ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नई टिहरी के धारकोट डैम रेंज स्थित रगड़ा पिपोला में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिला टिहरी गढ़वाल के तहसील जाखणीधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रगड़ा प...
टिहरी:-
नशीले पदार्थो को ना, जिंदगी को हां - थीम के अन्तर्गत नारकोटिक्स/ड्रग्स के विरूद्ध कार्यवाही एवम् जागरूकता अभियान के तहत बौराडी के एक होटल में टिहरी पुलिस द्वारा जनजागरुकता व जनसंवाद कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में मौजूद लोगो को उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया, उत्तराखण्ड पुलिस एप को अधिक से अधिक व्यक्तियों को डाउनलोड किये जाने हेतु अपील की गई, साथ ही जनजागरुकता व जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगो को नशे के प्रकार, लक्ष्ण व इससे होने वाले दुश्प्रभाव व Anti narcotic drug force (ANTF ) के संम्बन्ध में विस्तृत रुप से अवगत कराया गया।
खबर: Uksssc पेपर लीक मामला:अब तक 30 गिरफ्तारी
कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस द्वारा पुलिस को अपनी समस्या व सुझाव दिये गये कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध किये जा रहे कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये उपस्थित लोगों के द्वारा बतायी गयी समस्या व सुझावों का शतप्रतिशत निस्तारण किये आश्वासन दिया गया, कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल/कालेजों के छात्र छात्राओं, महिलाओं, होटल एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े व्यक्ति उपस्थित रहे।
नई टिहरी:- टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नई टिहरी के धारकोट डैम रेंज स्थित रगड़ा पिपोला में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिला टिहरी गढ़वाल के तहसील जाखणीधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रगड़ा प...