Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नशे के खिलाफ घनसाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

20-07-2022 10:11 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    लगातार नशे के खिलाफ एक नई मुहिम में लगी थाना घनसाली की टीम विगत दिनों से क्षेत्र के माहौल को सुधारने में जुटी है। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को देखते हुए थाना क्षेत्र घनसाली के दो बड़े शहरों चमियाला और घनसाली के होटलों में पहले ही पुलिस ने शराब बंदी कर रखी है, जबकि अन्य नशों के खिलाफ भी घनसाली पुलिस का रुख कड़ा है।  वहीं नशा मुक्ति अभियान तथा जिंदगी को हां थीम के अंतर्गत नारकोटिक ड्रग्स के विरुद कार्रवाई के तहत अवैध शराब के सम्बन्ध मे छापामारी की कार्यवाही की गई तो थाना क्षेत्रान्तर्गत दुंग मंदार तिराहा के पास अभियुक्त दिनेश नाथ पुत्र बाल किशन नाथ निवासी दुंग पट्टी दुंग मंदार थाना घनसाली जनपद टिहरी गडवाल उम्र 37वर्ष तथा जगदीश नाथ पुत्र कुसला नाथ निवासी ग्राम दुंग पट्टी दुंग मंदार जनपद थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल को मारुति कार 800 वाहन संख्या UP 07 F 7557 में कुल 7 पेटी (जिनमें 3 पेटी हाफ की कुल 72 हाफ तथा 4 पेटी पव्वो की कुल 192 पव्वों) सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किए गए जिसकी कीमत 50 हज़ार से अधिक बताई जा रही है, अभियुक्त गणों के विरुद्ध थानाहाजा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है  

    इस मौके पर घनसाली थाने से थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह, दलजीत नेगी, अमित राठौर, महेश कुमार, नितिन कुमार को सफलता हासिल हुई।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...