ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी:-
नशे के खिलाफ जन जागरुकता और सघन चेकिंग के टिहरी जनपद को नशा मुक्त बनाने के पुलिस तमाम प्रयासों में लगी हुई है जबकि काफी हद तक इस अभियान में सफलता हासिल भी हो रही है, रविवार को थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में नशा मुक्ति अभियान तथा *जिंदगी को हां* थीम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की धरपकड़ हेतु छापामारी की कार्यवाही की गई तो थाना क्षेत्रान्तर्गत दुंग बाजार से अभियुक्त जसपाल सिंह उर्फ पाल सिंह पुत्र गंभीर सिंह निवासी ग्राम माजफ पट्टी ओन तहसील प्रताप नगर जनपद टिहरी गढवाल उम्र 45 वर्ष को मारुति कार 800 वाहन संख्या यूके 07 y2374 में कुल 8पेटी (जिनमें 4 पेटी हाफ की कुल 96 हाफ तथा 4 पेटी पव्वो की कुल 192 पव्वों) सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थानाहाजा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...