ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
टिहरी:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेशानुसार, जनपद टिहरी गढ़वाल को नशा मुक्त रखने,मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर हर्बल गार्डन के पास चौकी भद्रकाली से समय करीब 8:00 बजे रात्रि एक व्यक्ति शुभम ममगाई थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल को करीब 11.69 ग्राम स्मैक के साथ मय मोटरसाइकल के गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में अभियोग दर्ज किया गया है अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में देहरादून से जेल जा चुका है।
पढ़े पूरी खबर: कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन घायल।
वहीं पूछताछ में बताया गया कि वह आईटीआई क्लर्क है तथा वर्तमान में चंबा आईटीआई क्लर्क से श्रीनगर आईटीआई ऑफिस में अटैच हो रखा है और 2 साल से निलंबित चल रहा है व बताया गया कि वह ये स्मैक़ सालार रायपुर भगवानपुर हरिद्वार से लाता था व चंबा टिहरी में आईटीआई कॉलेज के बच्चों को देता था। अभियुक्त पूर्व में भी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
अभियुक्त के कब्जे से करीब 11.69 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क़ीमत करीब 1.5 लाख रुपए तक बताई जा रही है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती रितेश शाह, प्रभारी एस0ओ0जी0 लखपत बुटोला, नवल किशोर, महेश ,पवन आदि मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...