Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लम्बगांव में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन।

11-09-2024 07:16 AM

लंबगांव 

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लंबगांव में मंगलवार को एन एस एस के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ‘कृमि मुक्ति दिवस’ के अवसर पर 19 वर्ष से कम आयु वाले छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल वितरित की गई। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई टीम ने छात्रों को कृमि होने के लक्षण व उससे बचने के उपाय भी बताए। शिविर में महाविद्यालय के समस्त स्वयं सेवियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। एक दिवसीय नियमित शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश शर्मा द्वारा समस्त स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को कृमि के प्रकार, उनके शरीर में होने के लक्षण, उनसे बचाव के साधन बताकर व छात्रों को इस विषय में जागरूक कर किया गया।उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग होना चाहिए क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मेडिकल टीम से डॉक्टर नाथ जी ने छात्रों को बताया कि कैसे ग्रामीण परिवेश एवं पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों को कृमि संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। उन्होंने छात्रों को स्वच्छ परिवेश एवं साफ सफाई का महत्व बताया। कार्यक्रम में डॉ एस के पाण्डे, डॉ मयंक, श्री धनेश उनियाल, डॉ मनवीर कंडारी, सुश्री अनुकृति बडोला, डॉ भरत सिंह चुफाल,श्री अजीत राणा, डॉ भरत सिंह, समेत समस्त प्राध्यापक गण, व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं में दिया, प्रमिला, मानसी, नवीन,शानू, आरती, अनामिका, अंकिता, निशा, वंदना आदि समस्त स्वयं सेवी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...