Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Naugaun, Uttarkashi News: मोरी में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म।

29-08-2023 07:52 AM

उतरकाशी:- 

    संवाददाता: सुभाष रावत - खबर जनपद उत्तरकाशी के नौगांव से है जहां मोरी की एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँव में तीन बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें एक बालिका एवं दो बालक है। आपको बताते चले कि नौगाँव अस्पताल में कोई गायनो चिकित्सक नही है उसके बाबजूद नर्सिंग अधिकारी श्रीमती निशा नौटियाल ने हिम्मत करते हुए मोरी के दरगाण गाँव निवासी महिला सुनिधि का प्रसव सकुशल करवाकर महिला और बच्चों को सुरक्षित किया। भले ही बच्चों के चिकित्सक व उपकरण न होने की स्तिथि में माँ और बच्चों को हायर सेंटर भेज दिया गया। 

    नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चें और माँ सुरक्षित हैं। व्यवस्था न होने उन्हें देहरादून भेजा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...