Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने घनसाली नगर में निकाला पथ संचलन

03-04-2022 03:17 PM

 

घनसाली, टिहरी गढ़वाल

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नव संवत्सर चैत्र प्रतिपदा और आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार की जयंती पर नगर पंचायत घनसाली में पथ संचलन निकाला। 

रविवार को घनसाली नगर पंचायत में चमियाला मार्ग पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर भवन से पूर्ण गणवेश के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक पथ संचलन के लिए एकत्र हुए और घनसाली नगर में पथ संचलन निकाला। इस मौके पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संघ का काम समाज के बीच समन्वय बनाना है। संघ अपनी स्थापना के बाद से ही पूरे विश्व में अपने कार्यों के कारण पहचाना जाता है। कहा कि संघ अपनी स्थापना का 100वां वर्ष, 2025 में शताब्दी वर्ष के में रूप में मनाएगा। उन्होंने कहा कि कालखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने काफी उतार-चढ़ाव भी देखे हैं, यहां तक की संघ के सदस्यों का आपातकाल के दौरान काफी उत्पीड़न भी किया गया। विषम परिस्थितियों में भी संघ ने सेवा, चेतना और नवजागरण का काम जारी रखा। आज भी देश पर आने वाली तमाम विपदाओं के समय संघ का स्वयंसेवक दीवार की तरह खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने गुरु के रूप में किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि भगवा ध्वज को गुरु माना है, क्योंकि यह ध्वज ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि संघ को न जानने वाले कुछ लोग देश के युवाओं को गुमराह करने का प्रयास करते हैं, ऐसी ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है।

वहीं खंड कार्यवाह सुरेन्द्र मैठाणी ने कहा कि पथ संचलन से हमारे स्वयंसेवकों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है, जबकि हमारे पंचांग हिंदू नववर्ष के अनुसार होते हैं और आर एस एस के संस्थापक डॉ हेडगेवार जन्म दिवस भी हिंदू नववर्ष के दिन ही मनाया जाता है 

इस मौके क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, आनंद बिष्ट, चंद्रकिशोर मैठाणी, रामकुमार कठैत, धनपाल राणा, कुशाल रावत, द्रव्यान सिंह रावत, आनंद नेगी, परमवीर पंवार, अजय कंसवाल, अनूप बिष्ट, अंबिका कंसवाल, करन घणाता, अजीत नेगी, पूरण रावत, विक्रम असवाल, विजय राम भट्ट , वेदप्रकाश डंगवाल, शौकिन भंडारी, हरीश बसलियाल, सूर्यमणी उनियाल, डॉ सुशील कुमार कोटनाला, जयप्रकाश बसलियाल, डॉ नरेश बसलियाल, ओमप्रकाश भुजवान, रुकम राही, हर्षलाल राजेंद्र सजवाण, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, आशू भूषण, प्रेम सागर कंसवाल, आदि सेकंडों कार्यकर्ता और स्वयं सेवक मौजूद रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...