ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी
पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के एनसीसी कैडेट सचिन कुमार का चयन एनसीसी एवरेस्ट एक्सपीडिशन हेतु हुआ है l राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन लोकेन्द्र परमार ने बताया कि कैडेट सचिन कुमार, कीर्ति इंटर कॉलेज मे इंटर कक्षा मे पढ़ रहा है और 3 यू के बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी की 1/3 सीनियर डिवीज़न कम्पनी राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज मे सेकंड ईयर का कैडेट है।
एनसीसी द्वारा जुलाई माह में अखिल भारतीय स्तर पर एवरेस्ट अभियान दल हेतु चयन किया गया जिसमे पहले बटालियन स्तर पर फिर देहरादून ग्रुप स्तर और फिर उत्तराखण्ड स्तर पर चयन के उपरांत डी जी एनसीसी दिल्ली में अंतिम स्तर सलेक्शन टेस्ट में कीर्ति इंटर कॉलेज के कैडेट सचिन का चयन हुआ l
ए एन ओ कैप्टेन परमार ने बताया की एनसीसी में कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंड,वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट आदि सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही शारीरिक शिक्षा, खेल ,योग,आपदा प्रबंधन, फर्स्ट ऐड, राष्ट्रीय एकता, सडक सुरक्षा, सामाजिक कार्य के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज, रॉक क्लाइंबिंग, वाटर स्पोर्ट्स, माउन्टनियरिंग आदि की भी ट्रेनिंग दी जाती है प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा के माध्यम से एनसीसी प्रमाण पत्र ए, बी, सी प्राप्त करने पर राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के अभी तक कई कैडेट्स भारतीय आर्म्ड फाॅर्सस, पैरा मिलिट्री फाॅर्स सहित केंद्रीय और राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाओ दे रहे हैं।
पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र और एनसीसी कैडेट की इस उपलब्धि पर 3 यू के बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मयंक धस्माना, एडम ऑफिसर ले.कर्नल एल.वि. मल्ल, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन लोकेन्द्र परमार, एस.ओ प्रभाकर सेमवाल, सीनियर जेसीओ सूबेदार पुरुषोतम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ ए.सी त्रिपाठी, नायब सूबेदार कन्हैया यादव, हवलदार वीरेंद्र सिंह धामी,सहित जनपद उत्तरकाशी के मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, बीइओ भटवाड़ी हर्षा रावत,विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस राणा, शिक्षक अतोल सिंह महर, संजय जगूड़ी, शैलेद्र नौटियाल विद्यालय के इस छात्र को भकामनाये दी।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...