ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी:- 3 यूके बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी द्वारा दो दिवसीय फायरिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी और जीजीआइसी के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया l
इस अवसर पर सीओ कर्नल मयंक धस्माना ने बताया कि एनसीसी में कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण के तहत ड्रिल, मैप रीडिंग और फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट के साथ ही वेपन ट्रैनिग एवं फायरिंग की भी ट्रेनिंग दी जाती है l
इस दौरान एनसीसी अधिकारी कैप्टेन लोकेन्द्र परमार, सूबेदार पुरुषोतम सिंह, सूबेदार ए.सी त्रिपाठी, सूबेदार दिनेश सिंह, हवलदार दिनेश नेगी ने कैडेट्स को ट्रेनिंग दी l
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...