Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi: धूमधाम से मनाया गया NCC का स्थापना दिवस।

24-11-2024 07:20 PM

उत्तरकाशी:- 

     संजय रतूड़ी: देशभर में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का स्थापना दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। राजकीय इंटर कालेज नौगांव में इस अवसर पर  भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और समाज सेवा के अनूठे पहल शामिल रहे।

    कार्यक्रम की शुरुआत NCC कैडेट्स द्वारा शानदार परेड प्रदर्शन से हुई। कैडेट्स ने अपनी अनुशासन और समर्पण की भावना का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष आकर्षण के रूप में यमुना घाटी के निवासी मेजर संदीप रावत ने  सलामी ली और NCC के केडेट्स की विशेष ड्रिल ट्रेनिंग को सराहा, कालेज के ncc एएनओ प्रमोद रावत ने बताया कि नौगांव इंटर कालेज की यूनिट पूरे उत्तरकाशी जिले में सबसे बड़ी यूनिट है जिसमें सो से भी अधिक केडेट्स ट्रेनिंग ले रहे है साथ ही नागालैंड, रिपब्लिक डे परेड हेतु भी केडेट्स अपनी प्रतिभा का लोहा दिखा रहे है।

    इस अवसर पर कई समारोहों का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं ने समाज में NCC की भूमिका और देशभक्ति की भावना को सशक्त रूप से दर्शाया।

    बतौर मुख्यातिथि मेजर संदीप रावत  बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में युवाओं को सशस्त्र बलों में अपना करियर बनाने और नेतृत्व अनुशासन टीम वर्क और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित करने के लिए की गई थी। आज कई बच्चें एनसीसी से सेना में अफसर व सिपाही बनकर सेवाएं दे रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुश्री रीना रावत व एन सी सी ए एन ओ प्रमोद रावत नेबताया कैसे स्थापना दिवस प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

    वही अभिभावकों ने एनसीसी प्रभारी ए एन ओ प्रमोद रावत और उनके सहयोगी एनसीसी के अधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में इस इंटर कालेज में एनसीसी के केडेट्स को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि ये मात्र दिखावा न हो बल्कि केडेट्स की प्रतिभा और उनका विभिन्न सैन्य कैम्प और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करना  एनसीसी  अध्यापकों की कार्यकुशलता की दर्शाता है सभी ने एनसीसी अधिकारी  प्रमोद रावत के कार्यों  के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की ।

    इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, डी पी सी सदस्य व निर्वतमान सभासद विजयपाल रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीमती मीना असवाल, भाजपा नेता अमिता परमार, शीशपाल असवाल,जसपाल परमार, सुनील थपलियाल,ओंकार बहुगुणा, एनसीसी कैडेट के अभिभावक गण तथा विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं तथा शिक्षक ओर शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थित थे।


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...