Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्राथमिक शिक्षक संघ भिलंगना और रेड क्रॉस सोसाइटी टिहरी द्वारा आपदा प्रभावित लोगों को वितरित किए जरूरी सामान।

30-07-2024 07:19 AM

घनसाली, टिहरी 

पंकज भट्ट - थाती बूढ़ा केदार के तिन गढ़ गांव में आई भीषण देवीय आपदा से त्रस्त लोगो की मदद के लिए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक सगठन जनपद टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी एवं विकास खंड भिलगना के ब्लाक अध्यक्ष महावीर धनियाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में में पहुंचकर प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल एवं जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी ने कहा कि ऐसी विपदा की घड़ी में प्राथमिक शिक्षक संगठन से जुड़े शिक्षक साथी प्रभावितों के मदद में अपना हाथ बढ़ाएंगे, अपने शिक्षक समूह में मदद के लिए शिक्षकों का आवाह्न किया गया, आपदा प्रभावितों मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले,, विकास खंड भिलगना के शिक्षकों द्वारा एकत्र धनराशि से खाद्य सामग्री और दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली सामग्री वितरित की गई, आपदा से हुई जन हानि परिवार को नगद 5000 रु की धनराशि उपलब्ध की गई।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नई टिहरी गढ़वाल चंद्रवीर सिंह नेगी प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष,टिहरी गढ़वाल, महावीर धनियाल अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ भिलगना तथा अनेक प्राथमिक शिक्षक भिलगना जिनमे महावीर श्रीयाल, गंभीर सिंह रावत , दुर्गा कठेत, शीला नेगी, विनोद श्रीयाल, सुल्तान सिंह रावत, मेघ सिंह चौहान, शुशील प्रिय गोतम,अरविंद रावत,रविंद्र कुंवर,मोहन लाल सेमवाल अंजली श्रीयाल, सुधीर कोहली,अजीत भारती,सोनू कुमार, सतेंद्र बिष्ट, जसवंत राम, सतोष आर्य, हर्षवर्धन सिंह,जयपाल सिंह रावत अजयपाल गुसाईं,अवधेश मोहन कठेट, संदीप चौहान उपस्थित रहे।

वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी टिहरी द्वारा आपदा प्रभावित लोगों को कम्बल , तिरपाल , बर्तन के सेट , हाईजनिक किट 90 लोगो को बांटी और समय समय पर हर सम्भव मदद करने को कहा गया जिसमें संस्था के सचिव महावीर कवि , कैलाश पैन्यूली द्वारा वितरित किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण।
Tehri: सीमांत पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण। 21-05-2025 09:53 AM

घनसाली, पंकज भट्ट: भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव पिनस्वाड़ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न जांचें व दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को घनसाली के सीमांत पिनस्वाड़ गांव में स्वास्थ्य व...