ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली, टिहरी
पंकज भट्ट - टिहरी जनपद के तिनगढ़ गांव में हुए भारी भूस्खलन के कारण 15 गर मलवे में जमींदोज हो गए थे जिस कारण प्रशासन द्वारा पूरा गांव खाली कराया गया, वहीं पिछले 10 दिनों से प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को अस्थाई राहत शिविर राइका विनयखाल में रखा गया है, जहां पर रविवार को कुंडियाली गांव के मूल निवासी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विरेन्द्र दत्त सेमवाल के नेतृत्व में अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा राहत शिविर में कंबल, ट्रैक सूट आदि विभिन्न प्रकार के सामान वितरित किए गए, प्रसिद्ध समाजसेवी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने बताया कि अखिल भारतीय महासभा के दल विनयखाल पहुंचा है, स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधान से वार्ता के बाद यहां पर मदद के तौर पर राहत सामग्री कंबल, कपड़े आदि वितरित किए गए जबकि अन्य लोग भी अनेकों प्रकार के सामान वितरित कर रहे हैं, वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या विस्थापन की है, अगर तिनगढ़ के ग्रामीणों का अतिशीघ्र पुनर्वास नहीं होता है तो यहां के तमाम ग्रामीण पलायन कर जाएंगे और पलायन यहां पर सबसे बड़ी गंभीर समस्या है
जबकि अन्य गांवों में हो रहे भूस्खलन से भी वहां के ग्रामीण भी पलायन कर सकते हैं इसलिए सरकार को अतिशीघ्र पुनर्वास करना चाहिए, वहीं उन्होंने पीएम मोदी और सीएम धामी की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों लोग यहां की हर घटना से अपडेट हैं जबकि सीएम धामी खुद आपदा प्रभावितों से मिलने यहां पहुंचे हैं।
वहीं अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र ध्यानी ने बताया कि तिनगढ़ में हुआ भूस्खलन साफ दुखद घटना है जबकि आज संगठन के माध्यम और वीरेन्द्र दत्त सेमवाल के नेतृत्व में फ़ौरी तौर पर राहत शिविर में कुछ राहत सामग्री वितरित की है वहीं उन्होंने कहा कि हम सेमवाल जी की बात का समर्थन करते हुए सरकार से पुनर्वास के लिए अतिशीघ्र समाधान ढूंढने की बात रखेंगे। विजेंद्र ध्यानी ने बताया कि अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा उत्तराखंड में अब आई तमाम आपदाओं में अपने लोगों के साथ खड़ी रही और जो संभव हो सके वो मदद की है।
वहीं उत्तराखंड महासभा के अन्य सदस्यों ने भी सरकार से अतिशीघ्र पुनर्वास की मांग की है उन्होंने मीडिया की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया ने इस आपदा में पीड़ितों का काफी सहयोग किया है जिस कारण यहां पर प्रशासन द्वारा रात बचाव कार्य में तेजी आई और अन्य लोगों भी राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
इस दौरान अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा राष्ट्रीय सलाहकार वीरेन्द्र दत्त सेमवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, जिपंस सोना नौटियाल, धर्मानंद रतूड़ी, विजेंद्र ध्यानी, भावन सिंह रावत, जनार्द्धन बुड़ाकोटी, मोहन चंद्र जोशी सहित तमाम प्रशासनिक और जीएस टी कमिश्नर ओपी रतूड़ी आदि तमाम लोग मौजूद रहे
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...