Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Gangotri: पर्यटकों के लिए खोल दी गई नेलांग घाटी (गरताक गली)।

02-04-2024 01:47 PM

गंगोत्री, उत्तरकाशी:- 

    सुभाष रावत - विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क 1 अप्रैल से गंगोत्री नेशनल पार्क तमाम ट्रैकिंग एजेंसियों के लिए और ट्रैकिंग से जुड़े पर्यटकों के लिए 1 अप्रैल से खोल दिए गये। जिससे पर्यटकों में खुशी की लहर है। वहीं बात की जाए गरताक गली के खूबसूरत और अनोखा ट्रैक की जो देवदार के लकड़ी से इस रास्ते का पुनर्निर्माण अगस्त 2021 में 136 मीटर लंबी और 1.8 मीटर चौड़ी देवदार से बनी और जाड़ गंगा के ऊपर यह सीढ़ी नुमा रास्ता। यह ट्रैक पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा ट्रक है। इस ट्रैक में लाखों की संख्या में अब पर्यटक पहुंचने की उम्मीद जताई जा सकती हैं। जो ट्रैक खुलने का इंतजार कर रहे थे वही बात की जाए मां गंगा का उद्गम स्थल गोमुख की तो उसका भी आज विधि विधान के साथ गंगोत्री नेशनल पार्क तमाम टीम द्वारा कपाट खोल दिए गए हैं जिसमें अनेक प्रकार के ट्रैकिंग स्थल आते हैं‌।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...