ताजा खबरें (Latest News)
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...
पिथौरागढ़/ धारचुला:-
भारत में उत्तराखंड की सीमा धारचूला और पड़ोसी राज्य नेपाल के बीच एक नया विवाद छिड़ गया है दरअसल ये मामला उत्तराखंड और नेपाल की सीमा में बहने वाली काली नदी के तटबंध को लेकर है। धारचूला के पास नेपाल की सीमा से लगने वाली काली नदी पर नेपाल पहले ही तटबंध बना चुका है लेकिन अब भारत की ओर से जब तट बंध बनाया जा रहा है तो नेपाल इसका विरोध कर रहा है और मज़दूरों पर पत्थरबाज़ी भी कर रहा है।
धारचूला में काली नदी के कटाव से सुरक्षा के लिए नेपाल पहले ही अपनी ओर मजबूत तटबंध बना चुका है। अब धारचूला कस्बे की सुरक्षा के लिए भारत करोड़ों रुपये की लागत से तटबंध का निर्माण कर रहा है। जिसे लेकर अब नेपाल लगातार आपत्ति जता रहा है और साथ ही नेपाल की ओर से मजदूरों पर लगातार बार बार पत्थर बरसाए जा चुके हैं।आज भी नेपाल के तरफ से असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया जिससे भारतीय क्षेत्र घटखोला में तटबंध का कार्य कर रहे मजदूर व पोकलेंड मशीनों को नेपाली लोगों ने निशाना बनाया। नेपाल से पथराव के चलते भारतीय क्षेत्र में कार्य कर रहे अरुण कंस्ट्रक्शन के चार मजदूर घायल हो गए । नेपाल की इस तरह की करतूतों से दोनों देशों के बीच रिश्तों में दरार पड़ने की आशंका बनी हुई है।भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ रोटी बेटी के संबंध हैं। सीमांत गांवों के लोग एक-दूसरे देश में ही वैवाहिक संबंध बनाते हैं। दोनों देशों का सीमांकन करने वाली काली नदी बरसात में उग्र रूप ले लेती है।
इसमें आने वाली बाढ़ से भवनों के बहने का खतरा बना रहता है।साथ ही कई मकान काली नदी के रौद्र रूप के भेट चढ़ चुके है ।वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा में काली नदी ने धारचूला से लेकर झूलाघाट तक भारी तबाही मचाई थी। तब नदी कई मकानों को बहा ले गई थी। नेपाल दार्चुला में मजबूत तटबंध पर सड़क भी बना चुका है।भारत में धारचूला कस्बे की सुरक्षा के लिए इस समय घटखोला में करोड़ों की लागत से सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। नेपाल की ओर से कुछ असामाजिक तत्व लगातार तटबंध का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार निर्माण स्थल पर पथराव हो चुका है।
पथराव के बाद नेपाल के सीडीओ दीर्घराज उपाध्याय व धारचूला के एसडीएम दिवेश शासनी ने घटखोला क्षेत्र का निरीक्षण किया धारचूला में नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी के बाद दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह सतर्क नजर आए। पत्थरबाजी की घटना के बाद नेपाल के सीडीओ दिर्घराज उपाध्याय ने भारत के धारचूला पहुंचकर एसडीएम दिवेश शाशनी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से मामले को सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिलकर सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था और संबंधों को मधुर बनाने रखने के प्रयास किए जाएंगे। दरअसल उत्तराखंड की सीमा धारचुला और नेपाल के बीच में पड़ने वाले गांवों के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं, दोनों देशों के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता भी है।
लेकिन काली नदी पर तटबंध को लेकर नेपाल और उत्तराखंड की सीमा धारचुला के बीच में जो विवाद पनप रहा है अगर उसे जल्द ही सुलझाया नहीं गया तो विवाद आने वाले वक़्त में और बड़ा बन सकता है।
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...