Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार को घेरा।

25-09-2022 12:38 PM

काशीपुर:- 

    काशीपुर में शनिवार देर शाम पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शिरकत की इस मौके पर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

    काशीपुर के मुख्य बाजार स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रांगण में 51वी वर्षगांठ के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष  और बाजपुर से कांग्रेसी विधायक यशपाल आर्य ने शिरकत करते हुए काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा काशीपुर नगर निगम मेयर उषा चौधरी, पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के साथ संयुक्त रूप से पंडित गोविंद बल्लभ पंत की तस्वीर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर तथा गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपाल आर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए  विद्यालय की गोल्डन जुबली के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ शिक्षकों और छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्ता पदक शिक्षा देने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं का अहम योगदान है इसलिए वे उन्हें भी शुभकामनाएं देना चाहते हैं। ।

    वहीं ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि देवभूमि में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने मानवता को शर्मसार करते हुए उस बेटी की हत्या की है जो आगे बढ़ना चाहती थी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते उसकी हत्या को दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पहले भी अन्य मामलों में वांछित रहा है। अनेक मामले में उस पर मुकदमे दर्ज हैं लेकिन राजस्व पुलिस ने फिर भी उस पर विश्वास किया। जब पूरे मामले में जनता का दबाव बना तब उसकी गिरफ्तारी की गई और पूरा मामला खुल गया कि किस तरह इन लोगों ने अंकिता की हत्या की और उसको दबाने की कोशिश करते हुए स्वयं ही उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी भी खड़ी है और सब लोगों के साथ साथ कांग्रेस पार्टी का भी यही कहना है कि पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले तथा आरोपियों को कड़े से कड़ा एक कड़ा दंड मिले। 

    बीते दिनों प्रदेश में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में सीआईडी पूरे मामले की जांच करे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस पूरे मामले पर अगर नियत साफ है तो सरकार इस पर जांच करने से परहेज क्यों कर रही है। उन्होंने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर भर्ती घोटाले के असली आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ इस न्याय युद्ध मे युवाओं के साथ है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...