Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच-58)पर कौडियाला के पास अनियंत्रित होकर एक कार 4 व्यक्तियों सहित समाई गंगा नदी में, एसडीआरएफ पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीमें जुटी हैं खोज-बीन में।

14-07-2022 04:06 AM

नरेनद्रनगर, टिहरी:- 

    ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर आज सुबह सुबह एक कार नदी में गिरने और कार सवार 4 लोगों के लापता होने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा आज बुधवार की सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई बताई जा रही है। यह दुर्घटना कौडियाला के पास की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ,डीप डाइविंग टीम घटनास्थल राहत बचाव कार्य में लगी हैं। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के मुताबिक घटनास्थल पर बैग व कुछ सामान मिला है। गाड़ी का नंबर UP 15 AD 2158 है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ टीम, जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

तहसीलदार नरेंद्रनगर पीतांबर सिंह सिंह रावत, पुलिस चौकी व्यासी इंचार्ज प्रदीप सिंह रावत भी मय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे।

कार सहित व्यक्तियों के गंगा नदी में डूब जाने की पुष्टि समीप स्थित एक दुकानदार ने की है।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक गंगा में पानी बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। जिस कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है। नदी के किनारे दो मोबाइल और वाहन की नंबर प्लेट मिली है। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की गई तो वाहन पंकज शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ का निकला। उन्‍होंने बताया गया कि उक्त गाड़ी को उनके चाचा निखिल पुत्र दिनेश कुमार निवासी शास्त्री नगर मेरठ लेकर गए थे। यह वाहन श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा था।

    मिली जानकारी के मुताबिक कार में 4 लोग सवार थे; जिनमें पंकज शर्मा उम्र52 पुत्र ओमप्रकाश,कुलबीर जैन उम्र 40 पुत्र दर्शन लाल; नितिन उम्र 25 पुत्र राजेश सभी निवासी शास्त्री नगर मेरठ तथा हर्ष गुर्जर उम्र 19 पुत्र संजय निवासी काजी नगर मेरठ शामिल हैं, गंगा में डूबे सभी लोगों की खोज-बीन अभी निरंतर जारी है, मगर 8 घंटे बीत जाने के बाद भी डूबे हुए व्यक्तियों और कार का कहीं अता पता नहीं चल सका है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...