ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी साईं चौक पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ...






भिलंगना, टिहरी:-
भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। चुनाव अधिकारी प्रो. डी.एस. भंडारी ने जानकारी दी कि आगामी 27 सितंबर को होने वाले चुनाव में कुल 6 पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
अध्यक्ष पद पर मुकाबला एबीवीपी की सिमरन बिष्ट और एनएसयूआई के सुजल नाथ के बीच होगा। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी रुचि बिष्ट और एनएसयूआई अमीशा रावत, महासचिव पद पर अभाविप समर विजय राणा और एनएसयूआई आस्था, कोषाध्यक्ष पद पर अभाविप सुचिता और एनएसयूआई शिल्वी, जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी से मोनिका बिष्ट व आयुश राणा और एनएसयूआई से मानसी चुनाव मैदान में हैं। वहीं सहसचिव पद पर अभाविप की रचिता ने निर्विरोध नामांकन किया है।
नामांकन से पूर्व दोनों प्रमुख छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए घनसाली बाजार से महाविद्यालय गेट तक रैली निकाली। अब सबकी निगाहें 27 सितंबर को होने वाले मतदान और परिणाम पर टिकी हैं।
नई टिहरी:- यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी साईं चौक पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ...