Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में मनाया गया एन.एस.एस. दिवस।

24-09-2024 06:49 PM

लंबगांव, टिहरी 

पंकज भट्ट- फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लंबगांव में आज दिनांक 24/09/2024 को एन एस एस के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया व पौधों के आस पास उगे खर पतवार को साफ किया। शिविर में महाविद्यालय के समस्त स्वयं सेवियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। एक दिवसीय नियमित शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार द्वारा समस्त स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताकर किया गया। व पौधों के रोपण के पश्चात उनकी देख रेख का महत्व भी बताया। उन्होंने छात्रों को स्वच्छ परिवेश एवं शुचिता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस के पाण्डे, डॉ भरत सिंह चुफाल, डॉ विजय राणा, डॉ अमिता बिहान, श्री अजीत राणा,श्री बलबीर सिंह, डॉ अब्दुल वहाब, डॉ मनवीर कंडारी, डॉ भरत सिंह, डॉ विवेकानंद भट्ट, सुश्री अनुकृति बडोला समेत समस्त प्राध्यापक गण, व कर्मचारी गण ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर श्रम दान किया। छात्र छात्राओं में अनुसूया, रेशमा, बबली, किरण, सचिन, कृष्णा, आशीष, दिया, प्रमिला, मानसी, नवीन,शानू, आरती, अनामिका, अंकिता, निशा, वंदना आदि समस्त स्वयं सेवी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...