ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली:-
बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में छात्र संघ चुनाव न काराए जाने पर एनएसयूआई छात्र संगठन ने घनसाली - बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग महाविद्यालय गेट पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
भिलंगना ब्लॉक में उच्च शिक्षा का एक मात्र केंद्र बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में सोमवार को छात्र संगठन एनएसयूआई ने पिछले दो वर्षों से छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर महाविद्यालय गेट और प्राचार्या कक्ष के बाहर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवा विरोधी है जिससे युवाओ को किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ने दे रही है। सरकार युवाओ के अधिकारों का हनन करने पर तुली है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जो सरकार कॉलेजों में एक छोटा चुनाव नही करा सकती उनसे युवा वर्ग क्या अपेक्षा कर सकते है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नरेंद्र रावत, जिला अध्यक्ष शशांक जोशी ने कहा कि बालगंगा कॉलेज में दो साल से छात्र संघ चुनाव नही हुए वही सरकार की नाकामी के कारण पूरे प्रदेश में इस बार छात्र संघ के चुनाव नही हो पा रहे है जो सरकार की कार्य क्षमता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के युवा चुनाव कराने की मांग सरकार से कर चुके है, जिसको लेकर आंदोलन रत है लेकिन सरकार इतनी अंधी हो चुकी है की अपनी हठधर्मिता के कारण उसे कुछ नही दिखाई दे रहा है। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार से संबंधित छात्र संगठन भी सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर उनका साथ देने को तैयार था लेकिन सरकार के दबाव में वह भी सड़क पर अपने अधिकारों के लिए नहीं उतरने दिया गया है। जिससे साफ पता चलता है कि सरकार युवाओं की आवाज को दबा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये गए तो समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी। इस दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव व पूर्व छात्रसंघ महासचिव नरेन्द्र सिंह रावत नरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास सेमवाल, प्रदेश सचिव अक्षित रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शशांक जोशी, प्रदीप पल्लू, आयुष, गौरव, सुमन कुमाई, अंजू, साधना बिष्ट, कलश टम्टा, अमीषा रावत, कोमल सेमवाल, रेशमा पंवार, नितिन नाथ, आयुष जोशी, जयदीप जाखी, आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे ।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...