ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली
पंकज भट्ट- बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव को जल्द करने की मांग को लेकर कॉलेज गेट पर उच्च शिक्षा विभाग व कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ व छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र छात्राओ को शिक्षा के साथ राजीतिक गतिविधियों में भी रुचि रहती हैं लेकिन कॉलेज व शिक्षा विभाग छात्र संघ चुनाव नही करवा रहे है। जो उनके साथ घोर अन्याय है एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव नरेंद्र रावत ने कहा कि जो सरकार व विभाग समय पर एक चुनाव नही करवा सकते है उनसे क्या अपेक्षा की जा सकती है।उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार हमला बोल कर कहा कि मंत्री केवल बयान वीर है धरातल पर कोई कार्य नही कर पा रहे है। प्रदर्शनकारियो ने शीघ्र छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है तथा ऐसा न होने पर कॉलेज और उच्च शिक्षा निदेशालय के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रदर्शनकारियों में प्रदीप पल्लू, आयुष, गौरव,प्रियांशु सिंह .नेहा, अंजू, साधना बिष्ट .कलश टम्टा .अमीषा रावत .कोमल सेमवाल . रेशमा पंवार .नितिन नाथ .आयुष जोशी .जयदीप जाखी .आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...