ताजा खबरें (Latest News)

साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरपालिका क्षेत्र में अनिस्तारित कूड़ा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता जन जागरुकता हेतु एक...




घनसाली, टिहरी
पृथक राज्य उत्तराखंड आंदोलन के जन नायक रहे पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की २५वीं पुण्य तिथि पर भिलंगना ब्लॉक स्थित उनके पैतृक गांव अखोड़ी में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता सहित तमाम लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में जन्मे उत्तराखंड आंदोलन के जन नायक पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी पर आद प्रदेश भर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया वहीं उनके पैतृक गांव के राइका अखोड़ी में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता सहित तमाम बुद्धजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती घणाता ने बताया कि स्वर्गीय बडोनी जी के नाम से अखोड़ी में 03 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है जबकि ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय विद्यालय हेतु तीन सो नाली जमीन स्वर्बगीय डोनी के नाम से निःशुल्क दान कर दी जा चुकी है। प्रमुख बसुमति घणाता ने बताया कि इन पांच वर्षों में हमने स्वर्गीय बडोनी जी के पैतृक गांव अखोड़ी में कृषि विवरण केंद्र, पशु सेवा केन्द्र व एनएम सेंटर की स्थापना कर चुके हैं ।
वहीं नगर पंचायत घनसाली में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र डंगवाल के नेतृत्व में तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वर्गीय बडोनी की २५वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
इस दौरान इन्द्रमणी बडोनी स्मृति मंच के संयोजक सरोप सिंह मेहरा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी आशीष कुडियाल, कर्ण सिंह घणाता, अनुसुया प्रसाद नोटियाल, शिशपाल कैन्तुरा, किशोरी लाल, रघुवीर डंगवाल, बलवीर सिंह पंवार, अनुज डंगवाल, प्रदीप नैथानी, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राणा जित्ती आदि मौजूद रहै ।
साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरपालिका क्षेत्र में अनिस्तारित कूड़ा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता जन जागरुकता हेतु एक...