Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, tehri news: सहायक अभियंता के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना स्थगित।

17-05-2023 07:19 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    नव निर्मित मोटर से क्षतिग्रस्त रास्तों और सिंचाई नहरों की मरम्मत करवाने के लिए संघर्षरत वाड अणुवा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन भिलंगना के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग घनसाली में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया। ग्राम प्रधान दिनेश भजनियाल ने बताया कि विगत 15 दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग घनसाली को पत्र के माध्यम से ग्रामीणों की विभिन्न मांगों के निराकरण हेतु 15 दिन का समय दिया गया था लेकिन घनसाली के अधिशासी अभियंता को आम जनता से कोई मतलब नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता सुधीर नैथाणी के आश्वासन पर ग्रामीण धरना स्थगित कर रहे हैं अगर मांगें ना मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

     वहीं सहायक अभियंता सुधीर नैथाणी ने बताया कि ग्राम प्रधान अणुवा के नेतृत्व में तमाम ग्रामीण अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर यहां आये हैं जिसमें ग्रामीणों का मुआवजा, क्षतिग्रस्त रास्ते व नहरें आदि शामिल हैं जिसमें तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

    धरना प्रदर्शन में पंचम सिंह राणा सेवानिवृत्त सूबेदार टीकाराम व्यास शैलेंद्र रावत मीना राणा मीना अंथवाल प्रधान विजय पाल सिंह रावत सुरेश शुभम मनोज रतूड़ी प्रधान अनिल बिष्ट नत्थी सिंह राणा धनीलाल सोहन सिंह तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...