Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

माधो सिंह भंडारी सांस्कृतिक मेले के चौथे दिन देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी जमकर झूमें लोकगायक गजेंद्र राणा के गीतों पर।

09-01-2024 10:21 PM

देवप्रयाग, टिहरी:- 

    जनपद टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा में आयोजित वीर शिरोमणी माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक मेले के चौथे दिन लोक गायक गजेंद्र राणा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनके लीला घस्यारी, पुष्पा छोरी, "चिट रुमाल हाई धरयूं च" गीतों पर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गए। रविवार को चौथे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा के अनुरूप अगले वर्ष से वीर शिरोमणी माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक मेले को कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले के रूप में मनाया जायेगा। कहा कि अगले वर्ष मेले को ओर भव्य स्वरूप दिया जायेगा।

    इसके बाद प्रसिद्ध लोकगायक गजेंद्र राणा, विनोद सती,पूनम सती,हरीश चमोली गायककार ने कई लोकप्रिय गीत पेशकर समां बांध दिया। पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, नि रयेंदू मैसी, नौकरी मिन सरकारी छोड़ याली सुवा, बबली तेरू मोबाइल आदि गानों पर विधायक विनोद कंडारी सहित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर बार कांउसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन भंडारी, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुवंर, मलेथा प्रधान अंकित कुमार, मेला समिति के उपाध्यक्ष विशाल राणा, कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह बिष्ट, साचिव सुरजित सिंह राणा, मनीष नेगी, प्रवीण मेहर, राकेश सेमवाल, मधुसूदन सेमवाल सहित आदि मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...