Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के अवसर पर भिलंगना विकास खंड मुख्यालय में गोष्ठी का आयोजन।

06-09-2023 07:50 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    उत्तराखंड स्टेट मिलेट मिशन के तहत टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल व जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पवन कुमार काला द्वारा किया गया।

    मिलेट मिशन योजना के तहत मोटे आनाज की खेती लाभार्थी किसानों को 80% की सब्सिडी दी जाएगी। जिससे किसान मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और लोगो को भी अच्छी क्वाल्टी का मोटे अनाज के उचित दाम आसानी से मिल सकेंगे। 

    इस मौके पर डॉ सचिन द्वारा कृषकों को उच्च गुणवत्ता के बीजों व कीटनाशक दवाइयों के घरेलू उपाय भी बताए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद भिलंगना प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कृषि विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि कृषि और उद्यान विभाग द्वारा घनसाली जैसे सीमांत क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।

    वहीं जिला कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पवन कुमार काला ने बताया कि भिलंगना और जखणीधार ब्लॉक के 18 न्यापंचायतों पर मिशन मिलेट के तहत योजना चलाई जा रही है जिसमें प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठी की गई जिसके बाद विकास खंड स्तर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है,  जिसमें  किसानों को पोष्टिक अनाज के बारे में जानकारी दी जा रही है और किसानों की आय बढ़ाने संबंधी चर्चा की गई। 

    इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, भिलंगना कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, हरीश उनियाल, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन कुमार काला, टीए संगीता शाह, प्रभारी कृषि अधिकारी बालेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार, डॉ सचिन कुमार, सहायक कृषि अधिकारी मुकेश नौटियाल, सुभाष सेमवाल, वीटीएम प्रवीन रतूड़ी, शुरवीर लाल सहित तमाम कृषक व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने होली मिलन कार्यक्रम धूम धाम से मनाया
Uttarakashi: होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने होली मिलन कार्यक्रम धूम धाम से मनाया 13-03-2025 06:24 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी: चार धाम यात्रा से पूर्व व होली मिलन कार्यक्रम में होटल व्यबसाईयों ने चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का विरोध किया, साथ ही यात्रा मार्गो पर विभिन चेक पोस्ट बेर्रिएर पर पुलिस द्वारा यात्र...