ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली: टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ बिल्वेश्वर मंदिर बेलेश्वर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की जन सैलाव देखने को मिला, मंदिर के मुख्य पुजारी देवेंद्र तिवाड़ी व शास्त्री विनोद जोशी ने कहा कि भगवान बेलेश्वर महादेव में का इतिहास केदार खंड में उल्लेखित है वहीं उन्होंने कहा कि दो सौ से अधिक गांवों के लाखों लोगों का आस्था का केंद्र यहां पर है, भगवान बेलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के रूद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है और निसंतानों को संतान प्राप्ति के लिए स्वर्ण बेल का अर्पण कर किया जाता है जिस कारण भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...