उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, छात्रों ने प्रस्तुत की लोक संस्कृति की झलक
09-11-2025 06:23 PM
लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल
रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. एस. चुफाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना एवं समूह गान प्रस्तुत किया गया, जिसने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के अगले चरण में छात्राओं शीतल, रुचिता और मानसी ने पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सजीव रूप में प्रदर्शित किया। इसके साथ ही लोकगीत, भाषण प्रतियोगिता, ऐंपण, रंगोली सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. भरत सिंह राणा, बलबीर सिंह चौहान, अनुजा रावत तथा कुमार मंगलम सेमवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य स्थापना दिवस के महत्व एवं उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला।
छात्र-छात्राओं में करिश्मा, दिव्यांशु पंवार और सचिन ने भी अपने विचार साझा करते हुए राज्य के विकास में युवा पीढ़ी की भूमिका पर बल दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती कुट्टी रावत, डॉ. विजय राणा, डॉ. मयंक, डॉ. तरुण मोहन, प्रियंका डिमरी, मयनी चौधरी, डॉ. नीलम सैनी सहित महाविद्यालय का समस्त कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।