Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विजय दिवस पर शहीदों को नमन, पूर्व सैनिकों व शहीद परिजनों का सम्मान परिजनों ने उठाई शहीद परिवारों को आरक्षण देने की मांग

16-12-2025 06:51 PM

नई टिहरी:

पंकज भट्ट- विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने शिरकत कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने 1971 के भारत–पाक युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय को स्मरण करते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक किशोर उपाध्याय एवं डीएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि भारतवर्ष शहीदों के बलिदान से बना है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश शासन से देश को आज़ादी दिलाई और वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। विजय दिवस हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, त्याग और शौर्य को याद करने का दिन है।

इस अवसर पर 1971 के युद्ध में शहीद हुए बच्चन सिंह नेगी के पुत्र भूपेंद्र नेगी ने भावुक होकर अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि पिता की शहादत के समय मैं मात्र 11 महीने का था। उनके शहीद होने के बाद हमारे परिवार को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि देश में ओबीसी, एससी-एसटी और स्वतंत्रता सेनानियों को आरक्षण की सुविधा है, लेकिन शहीदों के परिजनों के लिए कोई विशेष आरक्षण नहीं है। सरकार को इस दिशा में ठोस निर्णय लेना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने शहीदों को नमन करते हुए उनके परिवारों के प्रति सम्मान और सहयोग का भाव व्यक्त किया। विजय दिवस को राष्ट्रभक्ति, बलिदान और एकता के प्रतीक के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, एसडीएम संदीप कुमार, मुरारी लाल खंडेलवाल, सीमा कृषाली सहित सैन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे 


ताजा खबरें (Latest News)

Rishikesh: ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
Rishikesh: ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया 16-12-2025 08:34 PM

रिपोर्ट- नवीन नेगी ऋषिकेश -ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के ग्रामीण क्षेत्र स्थित ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव चोपड़ा फार्म में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर म...