ताजा खबरें (Latest News)
![पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका चमियाला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन, छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/4d919b617d02fc637610ebfec66731bf3687.jpg)
टिहरी:- भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला का वार्षिकोत्सव कार्य...
![छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/b0daceb8d707b15e8eb0ffc07c1a48073683.jpg)
![राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/e9aa1b651d6d9fb400496c03adcb4c7a3681.jpg)
लम्बगांव : टिहरी जनपद के प्रतापनगर स्थित फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया l मंगलवार को प्रतापनगर के फूल सिंह बिष्ट महाविद्यालय में शिविर की मुख्य थीम स्वच्छता और सरोकार था, जिसमें स्वयंसेवियों को बाह्य स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता के विषय में बताया गया l कार्यक्रम के अनुरूप अपराह्न 12:00 बजे स्वयं सेवी प्रांगण में उपस्थित हुए, जिसमें सर्वप्रथम स्वच्छता की शपथ दिलाई गई जिससे उनके अंदर सामुदायिक दायित्व का बोध हो, के अनुरूप श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया । छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय भवन एवं परिसर की साफ सफाई की, उन्हें इस तथ्य से अवगत कराया गया कि किस प्रकार स्वच्छता व्यवस्था में कूड़े का निस्तारण किया जाता हैl सूखे व गीले कूड़े हेतु अलग-अलग व्यवस्था की गई तथा इस विषय में उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई गई l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता एक प्रवृत्ति है जो हमें सामान्य बीमारियों से ही नहीं बचाती, अपितु हमारे जीवन शैली में महत्वपूर्ण भी है l यह हमें क्रियाशील और पर्यावरण के अनुकूल आचरण करना सिखाती है l कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनुजा रावत ने किया तथा उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि हमें स्वच्छता को मिशन के रूप में लेना चाहिए हम सभी विदित हैं कि भारत की आबादी अब इस समय सर्वाधिक है ऐसे में हम बहुत से संक्रामक रोगों से बच सकते हैं l कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण ,कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
टिहरी:- भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला का वार्षिकोत्सव कार्य...