ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली:-
राजकीय इण्टर कालेज घूमेटीधार एवम केमरा, केमर में स्कूल हेल्थ एवम वेलनेस प्रोग्राम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे माध्यमिक स्कूलो के 226 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
भिलंगना ब्लाक के माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को होने वाली सामान्य बीमारियों की जानकारी के लिए ब्लाक के विकास खंड स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 226शिक्षक ,शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण लिया।रा ई कालेज घूमेटी धार में प्रधानाचार्य हेमलता चौहान ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संदर्भदाता शिक्षक संजय गुसाईं ने बच्चो में होने वाले विभिन्न रोगों एवम उनके निवारण की जानकारी दी।साथ ही एस एच डब्लू पी एप संचालन की जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि हर विद्यालय द्वारा बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां नियत कार्यक्रम के अनुसार दी जानी है।जिसकी जानकारी व फोटोग्राफ एप में डालकर उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।जिसके बाद गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चो के उपचार हेतु उन्हे हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।इस मौके पर डायट टिहरी से दीपक रतूड़ी,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष लोकेंद्र रावत,गोपेश्वर अंथवाल,विकास भूषण,आजाद रमोला,विजय चंद रमोला,आदि मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...