ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली: घनसाली विधानसभा के अंतर्गत चमियाला नगर पंचायत के कैराराम ब्रिलिएंट माइंड्स स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं का सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ है। अब यह होनहार विद्यार्थी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आगे की पढ़ाई करे...




घनसाली। आपरेशन सिंदूर की सफलता के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने घनसाली में तिरंगा यात्रा निकाली। देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, ताकि भारत के वीर जवानों की शौर्यगाथा जन-जन तक पहुँच सके। इसी क्रम में आज घनसाली में आयोजित तिरंगा यात्रा विधायक शक्तिलाल शाह के नेतृत्व में पुर्व सैनिक व मण्डल अध्यक्ष हुलानाखाल चन्द्ररमोहन नोटियाल की अध्यक्ष में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि यह तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से उभरते नए भारत की शक्ति और संकल्प को सम्मान देने के लिए आयोजित की गई है। यह नया भारत अब अपने नागरिकों और सरज़मीं को क्षति पहुँचाने वालों को पाताल से भी खोजकर सज़ा देने का सामर्थ्य रखता है।
इस दौरान ब्लॉक प्रशासक बसुमति घणाता, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन नौटियाल, अनूप बिष्ट, कुलदीप रावत, हयात कंडारी, जिला उपाध्यक्ष ममता नौटियाल, रामकुमार कठैत, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, गोविंद बडोनी, प्रमोद बिष्ट, केदार बर्थवाल, कुशाल रावत, राजपाल पंवार, सुरेन्द्र सिंह, करण घणाता, प्रेमलाल त्रिकोटिया, कीर्तिराम थपलियाल, आरती रतूड़ी, गोविंद रावत, राजीव गुसाईं, पारेश्वर बडोनी, दिनेश गुसाईं, मनीषा, शाह, सरिता ऊनियाल, इंदू डंगवाल, राजेश मिश्रवाण, प्रेमनारायण कंसवाल, सौरभ कुमार, आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
घनसाली: घनसाली विधानसभा के अंतर्गत चमियाला नगर पंचायत के कैराराम ब्रिलिएंट माइंड्स स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं का सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ है। अब यह होनहार विद्यार्थी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आगे की पढ़ाई करे...