Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri garhwal: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर घनसाली में महा जागरूकता सम्मेलन का आयोजन।

17-09-2023 09:40 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    पंकज भट्ट: आज घनसाली स्थित विकासखंड भिलंगना के ब्लॉक सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ-भिलंगना के आह्वान पर आयोजित पुरानी पेंशन बहाली महा जागरूकता सम्मेलन में सम्मिलित होकर इस देशव्यापी आंदोलन को तमाम सरकारी कर्मचारियों ने अपना समर्थन दिया।

     कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के प्रांतीय अध्यक्ष  जीतमणि पैन्यूली ने नई पेंशन योजना (NPS) के दुष्परिणामों से सभी को अवगत कराया तथा आगामी 01 अक्टूबर को पुरानी पेंशन(OPS) बहाली को लेकर दिल्ली में होने वाली महारैली हेतु विकासखंड भिलंगना  से अधिक से अधिक लोगों के सम्मिलित होने की अपील की। इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के जिला अध्यक्ष  चंद्रवीर सिंह नेगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

    कार्यक्रम में केशव गैरोला सहित अनेक वक्ताओं ने पुरानी पेंशन के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखे। शिक्षक संघ भिलंगना की ओर से संजय गुसाईं ,  विजयराज मियां, उपेन्द्र मैठाणी, हरीश रावत, दातराम पुर्वाला, मनोज रमोला आदि तमाम शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में अपना सूक्ष्म वक्तव्य रखने का अवसर प्राप्त हुआ।

    इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ तथा राजकीय शिक्षक संघ जाखणीधार तथा भिलंगना के विकासखंड स्तरीय तथा जनपद स्तरीय पदाधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण  एवं सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम का सफल संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ भिलंगना के अध्यक्ष  महावीर धनियाल ने किया।

 अंत में कार्यक्रम में मौजूद सभी पुरानी पेंशन मांगकर्ताओं द्वारा घनसाली बाजार में एक विशाल शक्ति प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया।हनुमान मंदिर से नये बस अड्डे तक चली इस भव्य रैली में शिक्षकों तथा विभिन्न विभागीय कर्मचारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुख्य बाजार स्थित नये बस अड्डे पर अध्यक्षीय संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...