Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में पुरातन छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन।

05-03-2025 10:31 AM

पंकज भट्ट, टिहरी:- भिलंगना ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालय पौखाल में पुरातन व वर्तमान छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।

बुधवार को टिहरी जनपद कोटी फैगुल स्थित राजकीय महाविद्यालय पौखाल में पुरातन छात्र व वर्तमान छात्र संघ द्वारा वार्षिक समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया वहीं उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा, धनराज शौर्य, रेनू राठी द्वारा अनेकों शानदार प्रस्तुतियां दी गई। 

महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार ने विधायक शाह के समुख तमाम मांगों को अवगत कराया और एम ए की कथाएं संचालित करने का आव्हान किया। 

वहीं मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि पौखल घनसाली का द्वार है यहां के विकास के लिए मैं हमेशा प्रतिबंध हूं, वहीं उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जो जो भी असुविधाएं आ रही है निश्चित ही इन सभी मांगों पर अमल किया जाएगा और जैसे ही एमए का प्रस्ताव मेरे पास आत है तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है जबकि आज के दौर में जो युवा पीढ़ी उत्तराखंड लोक संगीत से जुड़ने जा रही है उनका स्वागत है और उन्हें अच्छी तैयारी के साथ संगीत जगत को आगे बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता शांति प्रसाद भट्ट, जयवीर रावत, राकेश भट्ट, प्राचार्य आदित्य नारायण सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष शिवानी खरोला, गोविंद नेगी, राजेश मिश्रवाण, गंभीर सिंह भंडारी सहित प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला, लोक गायक धनराज शौर्य, रेनू राठी, जगदीश, आंचल व कार्यक्रम का संचालन सुनील सजवाण ने किया।


ताजा खबरें (Latest News)

पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर
पिलखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृत किए 14.83 करोड़ रुपये, क्षेत्र में खुशी की लहर 06-11-2025 08:48 PM

टिहरी गढ़वाल। घनसाली क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उच...