ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
लम्बगांव टिहरी:-
टिहरी जनपद के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंमगांव प्रतापनगर में सोमवार को करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा छात्र- छात्राओं को समाजशास्त्र विषय में कैरियर संभावनाओं पर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर अमित बिहान द्वारा छात्र-छात्राओं को समाजशास्त्र विषय में निरंतर बढ़ रहे अवसरों परंपरागत एवं गैर परंपरागत की जानकारी दी गई। वर्तमान समय में समाजशास्त्र एक उभरते हुए विषय के रूप में उभरता जा रहा है जैसे डाटा सरवर, फील्ड ऑफिसर, अनुसंधान, सोशल काउंसलर, फैमिली काउंसलर, से लेकर परिवार परामर्शदाता जैसे करियर विकल्प समाजशास्त्र विषय को रुचिकर बनाते हैं। डॉक्टर बिहान ने छात्र-छात्राओं से आवाहन किया कि वह समाजशास्त्र विषय को रुचि एवं ऊर्जा के साथ पड़े।
महाविद्यालय परामर्श सत्र प्राचार्य डॉ विपिन कुमार शर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का संयोजन मायनी चौधरी (करियर काउंसलिंग समिति संयोजक) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में प्रथम तथा द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं संध्या, मीनाक्षी, गीता, रिंकी, पूनम, सचिन, नवीन, वर्धन, रेशमा, प्रीति, आरती, मनीषा, पूजा, आदि उपस्थित रहे साथ ही प्राध्यापक गण में डॉ सत्येंद्र पांडे, डॉक्टर तरुण मोहन, अनुकृति बडोला, प्रियंका डिमरी, अनुज रावत उपस्थित रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...