ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
टिहरी:-
रिपोर्ट:- पंकज भट्ट - टिहरी जनपद के बटपुड़ बुग्याल स्थिति भैरव देवता के सौड़ में हर तीसरे वर्ष होने वाले मेले का आयोजन इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। बटपुड़ बुग्याल पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भैरव देवता का आशीर्वाद लिया और मेले का आनंद लिया।
वहीं मूल भूत सुविधाओं की कमी होने के कारण मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र व्यास ने बटपुड़ बुग्याल की सुंदरता के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर विकास ना होने से पर्यटकों की नजरों से आज भी दूर है, साथ ही मंदिर में सड़क बिजली पानी का आभाव होने से स्थानीय लोगों में भी निराशा है।
वहीं प्रसिद्ध ज्योतिषी ओमप्रकाश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर आज हम अपनी संस्कृति को नहीं बचा पाए तो आने वाली पीढ़ी से क्या उम्मीद कर सकते हैं, वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं को जानकारी देते हुए बताया कि आठ भैरवों में से एक बटपुड़ सौड़ में काल भैरव के रूप पूजा की जाती है, वहीं उन्होंने ज्योतिष शास्त्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेले में भिलंग, बासर सहित भिलंगना ब्लॉक के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...