Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Kirtinagar, Tehri News: सिल्काखाल कीर्तिनगर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन।

25-04-2023 09:24 PM

कीर्तिनगर, टिहरी:- 

    बागसैंण (सिल्काखाल), विकास खण्ड कीर्तिनगर में आज क्षेत्रीय विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की उपस्थिति एवं जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल सुनील कुमार एवं उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत की मौजूदगी में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। बागसैंण कृषि विकास मेला के अवसर पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 04 मांग/शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें गौनी-कांडी एराड़ी मोटर मार्ग को खोलने, चोन्नी से तौड़ा थौलियाणा-तेगड मोटर मार्ग निर्माण, रिंगोली लोसतो-बडियारगढ संकरी सड़क का चौड़ीकरण, ग्राम सभा कफना की सड़क को उपग्राम सभा पोखरी से जोड़ने की मांग, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन हेतु अधिगृहित आवासीय भवन का प्रतिकर भुगतान दिये जाने की मांग शामिल हैं।

    इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली गई तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर उनके द्वारा गौनीखाल और नागराजधार के इंटर कॉलेज को एक-एक लाख दिये जाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही सतीश बलूनी के सौजन्य से दो स्कूलों के बच्चों को ड्रेस वितरित की गई।

    शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 105जेड से अधिक लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरित की गई। इसके साथ ही 06 दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं 06 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 30 से अधिक पशुओं हेतु दवा वितरित, कृषि विभाग द्वारा 15 पीएम किसान सम्मान निधि प्रकरणों का निवारण एवं कृषि यंत्र वितरित, उद्यान विभाग द्वारा 08 किसानों को दवा/बीज वितरण, आयुवेर्दिक विभाग द्वारा 16 पंजीकरण कर दवा वितरित, समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 लोगों को पेंशन के आवेदन पत्र वितरित, पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास द्वारा 15 परिवार रजिस्टर की नकल, 04 जन्म प्रमाण पत्र, 01 मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। वहीं रामचन्द्रा ओआरओ डेन्टल द्वारा 15 लोगों का पंजीकरण कर दंत परीक्षण किया गया।

    बागसैंण कृषि विकास मेला के अवसर क्षेत्रीय विधायक श्री कण्डारी ने कहा कि मेले भावनात्मकता के प्रतीक होते है, मेले हमारे पूर्वजों की धरोहर है और अपनी धरोहर, अपनी संस्कृति को संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। देश दुनिया में उनकी पहचान हो, इस पर कार्य करना है। कहा कि अगली बार इस मेले को और भव्य रूप में मनाया जायेगा। कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मेले में आज विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉलों के माध्यम विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उपकरण एवं दवा वितरण किया जा रहा है, इसका अधिक से अधिक लाभ लें। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरन्तर प्रयासरत् हैं, सड़क, पेजयल, स्वास्थ्य आदि सभी क्षेत्रों में विकास कार्य तभी सम्भव हैं, जब विकास के नाम पर सभी का एक मत हो। कहा कि बच्चे कुछ सिख सकें, इसके लिए वे अपने विधान सभा क्षेत्र के टॉपर बच्चों को भ्रमण पर ले जाते हैं। कहा कि इन बच्चों को भारत दर्शन कराने की भी योजना है।

    इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी, सीएमओ डॉ. मनु जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीईओ एल.एम. चमोला, डीपीआरओ एम.एम.खान, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एएमए जिला पंचायत संजय खंडूरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष, सहायक निबन्धक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, उरेडा अधिकारी एम.एम.डिमरी, अधि.अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, ग्राम प्रधान पूजा देवी, ममता देवी, रजनी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...