Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विधायक विनोद कंडारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन।

30-03-2023 06:57 AM

टिहरी:- 

    सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मा. विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, की अध्यक्षता में विकास खण्ड कीर्तिनगर मुख्यालय के प्रागंण में बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 

    इस मौके पर  विधायक द्वारा कृषि विभाग की एसएमएएम योजनान्तर्गत जन श्री स्वायत सहकारिता ग्राम सारकेणा में 03 पावर वीडर, 03 आटा चक्की, 01 ब्रश कटर एवं महिला मंगल दल स्वायत सहकारिता ग्राम ऐराडी में 03 पावर बीडर, 03 आटा चक्की व 01 धान चक्की का आंवटन समूह के सदस्यों को वितरित किए गए। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग के माध्यम से 09 महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। खाद्यान्न विभाग से अन्त्योदय राशनकार्ड धारक 08 परिवारों को निशुल्क गैस रिफिलिंग दी गई। उद्यान विभाग के माध्यम से 07 परिवारों को लाभान्नवित किया गया।

    शिविर में विकास खण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा 19 खतौनी नकल, 05 आधार कार्ड, 02 स्थायी प्रमाण पत्र बनाये गये। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 110 प्रकरण पंजिकृत किये गय, जिनमें से 32 ओ.पी.डी., 12 आयुष्मान कार्ड, 10 नाक कान गला, 11 नेत्र रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जबकि 08 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा 22 स्वास्थ्य कार्यक्रम/किशोर स्वास्थ्य प्रकरण शामिल है। राष्ट्रीय ग्रामिण आजिविका मिशन ग्राम सुपाणा के द्वारा घरेलू उत्पादन के अन्तर्गत 50 किलो अचार/ग्रीन टी, सांवा, मंडुवा इत्यादि शिविर में विक्रय किया गया। 

    इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा विकास योजनाओं व विभिन्न विभागों के माध्यम से निर्मित होने वाली ग्रामीण सड़कों व योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनता को अवगत कराया गया।

    इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत, खण्ड विकास अधिकारी कीर्तिनगर एवं तहसीलदार कीर्तिनगर तथा सभी विभागों के जिला विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...