Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विधायक शक्ति लाल शाह की अध्यक्षता में एक साल नई मिसाल (बहुउद्देशीय शिविर) का आयोजन।

27-03-2023 09:38 PM

घनसाली:- 

    भाजपा की प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होंने के उपलक्ष्य में "एक साल नई मिशाल"के तहत भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय में विधायक शक्तिलाल शाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बहुद्देशीय एवम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा की एक वर्ष की उपलब्धियां जनता के समक्ष रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,तथा रा बालिका इंटर कालेज घनसाली छात्राओं के द्वारा सरस्वती बन्दना,स्वागत गान व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।जिसके बाद ब्लाक सभागार में जन शिकायते सुनी।जिसमे लोगो ने सड़क ,बिजली,पानी सिंचाई , वन विभाग से संबंधित शिकायते विधायक के समक्ष रखी जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। विधायक ने अधिकारियों को शीघ्र जन शिकायतों पर ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग को 23 वृद्धा पेंशन,2 दिव्यांग व 1 विधवा पेंशन के आवेदन जमा किये गए। पंचायती राज विभाग ने 30 परिवार रजिस्टर , 7 जन्म प्रमाण पत्र व 4 राशन निरस्तीकरण जारी किए गए। इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेमिशाल रहा है।जिसमे उत्तराखंड आंदोलनकारियो , महिलाओ को आरक्षण ,समान नागरिक संहिता के लिए कदम उठाए गए।इसके साथ ही प्रदेश के हर गाँव मे सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही जल जीवन मिशन के तहत घर घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का काम किया। कहा कि सरकार ने जन कल्याणकारी योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन को 12 सौ से 15 सौ किया।विधायक ने आगामी अगले वर्ष के लिए भी अपनी प्राथमिकताये गिनवाते हुए उत्तरकाशी-बूढाकेदार, चमियाला-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कराकर आल वेदर रोड़ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बसुमती घनाता,जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष शंकरपाल सजवाण, कनिष्ठ प्रमुख सी एम नौटियाल, रामकुमार कठैत, जयवीर मिंया, अनिल चौहान, प्रमोद बिष्ट, अनूप बिष्ट, उपजिलाधिकारी के एन गोस्वामी, तहसीलदार महेशा शाह, खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी, थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय, केशव गैरोला, वन क्षेत्राधिकारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...