ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...
टिहरी:-
खबर जनपद टिहरी गढ़वाल के नगर पंचायत घनसाली से है जहाँ पर जन जागृति लोक सरक्षण समिति के द्वारा तीन दिवसीय बसंत पंचमी कौथिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों समेत स्कूली छात्रों के द्वारा सुंदर प्रसुति दी गयी साथ ही माधो सिंह भंडारी लोक नृत्य नाटिका का मंचन भी किया गया। माधोसिंह भण्डारी भाव नाटिका के सुन्दर मंचन के दौरान गज्जे सिंह के बलिदान की आलौकिक प्रस्तुति को देखकर कई दर्शक भावुक हो गये।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण समेत कई गणमान्य लोगो ने शिरकत की। समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश भुजवान का कहना है कि पहाड़ो की लोक संस्कृति को बचाना है तो इस तरह के कार्यक्रम करना समिति का मुख्य उद्देश्य है।
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...