ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी:- टिहरी जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार पर एक महिला द्वारा साथियों के साथ मिलकर सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए, जिसके बाद पूरे प्रकरण में कई प्रत्यक्षदर्शियों ने सामने आकर पूरे घटनाक्...
टिहरी:-
भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हडियाणा तल्ला में पहली बार वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
मंगलवार को हिंदाव पट्टी के हडियाणा तल्ला में पहली बार वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, ग्राम प्रधान प्रशासक हरीश उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, सरस्वती वंदना के साथ तमाम हिन्दी और गढ़वाली गीतों पर छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी । ग्राम प्रशासक हरीश उनियाल ने कहा कि पहली बार वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ है वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे बच्चों के अंदर की प्रतिभा सामने आती हैं और बच्चे छोटे मंचों से तैयर होकर बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे सकते हैं और अभिभावकों को भी बच्चों की प्रतिभा करीब से देखने को मिलती हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान ग्राम प्रशासक हरीश उनियाल, संदीप नेगी, प्रधानाचार्य महीपाल सिंह, एसएमसी अध्यक्ष मोहनी देवी, पीटीए अध्यक्ष कमला देवी, स.अ. कमलेश चौहान, राजकुमार रयाल, अनिल उनियाल, मनोज गैरोला, मनीषा पटवाल, शुभम मौर्य , सुमित्रा देवी सहित तमाम ग्रामीण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
टिहरी:- टिहरी जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार पर एक महिला द्वारा साथियों के साथ मिलकर सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए, जिसके बाद पूरे प्रकरण में कई प्रत्यक्षदर्शियों ने सामने आकर पूरे घटनाक्...