ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज केपार्स बासर में स्वतंत्रता दिवस अवसर पर विद्यालयी छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा तमाम देशभक्ति गीत गाए व देश भक्ति गीतों पर झूमे, वहीं इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक रामचंद्र शाह ने जनप्रतिनिधियों से विद्यालय में विज्ञान संकाय विहीन होने के कारण असुविधा से रुबरु करवाया। वर्षों से विज्ञान संकाय की मांग करे बासर पट्टी के केपार्स इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं और अभिभावक क्षेत्रीय विधायक से लेकर शासन तक फाइले दौड़ा चुके हैं लेकिन नतीजन सफलता कहीं से हाथ नहीं लग रही जिस कारण हर बार स्थानीय लोगों को असफलता हाथ लग रही।
आपको बताते चलें कि टिहरी जनपद के शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज केपार्स के छात्रों को विज्ञान विषय की पढ़ाई के लिए 15 किलोमीटर दूर नौल बासर जाना पड़ता है जहां छात्र छात्राओं को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है, वहीं छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष शिव सिंह असवाल ने बताया कि शासन स्तर पर विद्यालय के विज्ञान संकाय खोलने की फाइल पहुंच चुकी है उम्मीद है कि बहुत जल्द कुछ अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य यशपाल सिंह चौहान, शिक्षक, रामचंद्र शाह, मनोहर शाह, दीपक चौहान, रितेश जी, सचिन जोशी, विवेक मैठाणी, विनयप्रकाश भट्ट, रजनीश नौटियाल, ग्राम प्रधान केपार्स ममता देवी, संजय शाह, प्रीतम सिंह, सूरत सिंह, रमन रतूड़ी, आदि तमाम छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...