ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




घनसाली: विश्व टीबी दिवस के अवसर पर भिलंगना ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त पंचायत का आयोजन किया गया।
सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि टीबी आभियान के अंतर्गत भारत के हर घर को TB मुक्त बनाना है, वहीं इस दौरान सभी ग्राम प्रधानों, सीएचओ और ब्लाक से आये अधिकारियों ने TB मुक्त अभियान की प्रतिज्ञा ली कि हम सभी भारत के हर घर को TB मुक्त बनायेंगे, वहीं उन्होंने कहा कि सभी गांवों में टीबी को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे एक भी व्यक्ति बिना इलाज का न रहे ।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सीएचओ - रोहित वर्मा द्वारा किया गया, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अनीता खरोला, लैब सुपरवाइजर महादेव प्रसाद, अमित जोशी, सीएचओ- आर्यन सिंह, मोनिका नौटियाल, शोभा भट्ट, पूजा, सारिका, कमली, स्वाति, अमन तिवारी, हिमानी राजपूत सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...